लेह, अक्टूबर 19 -- 24 सितंबर को लेह में भड़की हिंसक घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने लेह एपेक्स बॉडी (LAB) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के प्रतिनिधियों को 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में बातचीत के एक नए दौर के लिए बुलाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रालय ने लद्दाख नेतृत्व की उप-समिति को बैठक के लिए निमंत्रण भेजा है। एलएबी के सह-अध्यक्ष चेरिंग दोरजे लकरुक ने रविवार को बताया कि लद्दाख के प्रतिनिधि 22 अक्टूबर को दिल्ली में गृह मंत्रालय की उप-समिति से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि एलएबी और केडीए से तीन-तीन सदस्य, साथ ही लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जान भी वार्ता में शामिल होंगे। चर्चा का फोकस संविधान की छठी अनुसूची के तहत राज्य का दर्जा देने और सुरक्षा उपायों जैसी प्रमुख मांगों पर रहेगा। लकर...