नई दिल्ली, अगस्त 1 -- केंद्र ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि वह फिल्म 'उदयपुर फाइल्स कन्हैया लाल टेलर मर्डर की रिलीज को मंजूरी देने के अपने फैसले को वापस ले रहा है। फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय एवं न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने पुनरीक्षण याचिका के पक्षकारों को 4 अगस्त को सरकार के समक्ष उपस्थित होकर अपनी दलीलें रखने का निर्देश दिया। पीठ ने निर्देश दिया कि वे सोमवार को अपनी उपस्थिति पर स्थगन की मांग न करें। पीठ ने कहा कि पक्षकारों की सुनवाई के बाद पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा 6 अगस्त तक पुनरीक्षण याचिकाओं पर कानून के अनुसार उचित निर्णय लिया जाना चाहिए। फिल्म निर्माता के वकील ने पीठ को बताया कि फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होने वाली है। सिनेमाघरों से संपर्क करके इसे रिलीज करने...