नई दिल्ली, मई 19 -- केन्द्र सरकार ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व एक अन्य फर्म की याचिकाओं का विरोध किया। इन याचिकाओं में विमानन नियामक बीसीएएस द्वारा सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले को चुनौती दी गई है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ के समक्ष केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया है, क्योंकि कुछ इनपुट मिले थे कि याचिकाकर्ता कंपनियों की सेवाएं जारी रखना वर्तमान स्थिति में खतरनाक होगा। तुर्किये समर्थित पाकिस्तान द्वारा पड़ोसी देश में आतंकी शिविरों पर भारत के हमलों की निंदा करने के कुछ दिनों बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सेफ्टी (बीसीएएस) ने फर्मों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी। सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इं...