गुड़गांव, अगस्त 18 -- गुरुग्राम। केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा केंद्र सरकार ने ई-रक्तकोष तैयार किया है, जिसमें रक्त से संबंधित सभी जानकारियों का एक महत्वपूर्ण डेटाबेस तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जरूरत पड़ने पर रक्त को आसानी से और शीघ्रता से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके। जेपी नड्डा ने रविवार को गुरुग्राम के बहोड़ा कला स्थित ब्रह्मकुमारी ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आयोजित विशाल रक्तदान अभियान 2025 का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रक्तदान केवल एक दान नहीं, बल्कि जीवन बचाने का सर्वोच्च कार्य है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस महाअभियान में सहभागी बनें और समाज सेवा के इस कार्य में योगदान दें। समाज को ऐसे प्रयासों की आवश्यकता है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति म...