नई दिल्ली, जून 19 -- केंद्र सरकार ने कर्नाटक के आईटी एवं बायोटेक्नोलॉजी मंत्री तथा कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे को अमेरिका यात्रा की अनुमति नहीं दी है। इसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। प्रियांक खरगे अमेरिका में प्रस्तावित टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले थे, लेकिन उन्हें अंतिम समय पर यात्रा की अनुमति नहीं मिली। मंगलवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए खरगे ने कहा कि वह फिलहाल इस विषय पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन बेंगलुरु लौटने के बाद केंद्र सरकार से इस फैसले पर स्पष्टीकरण मांगेंगे। उन्होंने लिखा, "मैं अभी इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक बयान देने से बच रहा हूं। बेंगलुरु लौटने के बाद भारत सरकार से इस अनुमति को न देने का स्पष्ट कारण पूछूंगा।" प्रियांक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे हैं। इंडियन एक्सप्रेस ...