हाथरस, नवम्बर 18 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियों को तेज कर दिया गया है। जल्द ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। परीक्षा केंद्र निर्धारण में राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से निर्देश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 43 हजार छात्र छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी कर दिया गया है। 18 फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। परीक्षा को कराए जाने के लिए केंद्रों का निर्धारण होना है। पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर सूचनाओं को ...