अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए केंद्रों के निर्धारण में विद्यालयों को 91 बिंदुओं की आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसमें प्रमुख रूप से विद्यालय में फायर एक्सटिंग्विशर और उसका नवीनीकरण, विद्यालय एनबीसी मानक के अनुरूप है या नहीं इसका भी प्रमाण देना है। विद्यालय में विभिन्न विषयों की प्रयोगशाला का चित्र भी अपलोड करना है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए विद्यालय द्वारा आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा अपलोड की गई सूचनाओं के आधार पर विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के उपरांत 24 नवंबर तक सूचना परिषद की वेबसाइट पर जिला विद्य...