अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण के लिए बनाई गई समय सारणी के अनुसार प्रथम चरण में विद्यालयों को 10 नवंबर तक आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना था, जिसको लेकर युद्ध स्तर पर काम हुआ। पूर्व में विद्यालय द्वारा शिथिलता बरती जा रही थी, लेकिन जब उनको यह जानकारी मिली कि इसमें तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी तो सक्रियता दिखाते हुए विद्यालय ने तेजी से सूचनाओं को अपलोड किया। सोमवार की शाम तक सभी विद्यालयों की सूचनाएं अपलोड हो गई थीं। जिले में कुल 378 माध्यमिक विद्यालय हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए सभी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं को अपलोड किया जाना है। जिला विद्यालय शिक्षक प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देश पर प्रत्येक विद्यालय के लिए राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को भी लगाया गया था, जिस...