अंबेडकर नगर, नवम्बर 13 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। वर्ष 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यालयों द्वारा आधारभूत सूचनाओं को अपलोड करने के बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील समिति इसका सत्यापन करेगी। इसके लिए 17 नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। समिति सत्यापन के बाद अपनी स्पष्ट आख्या के साथ रिपोर्ट देगी। अकबरपुर में उप जिलाधिकारी नीरज गौतम को अध्यक्ष, संतोष कुमार तहसीलदार, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी अजय जायसवाल और राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव को सदस्य बनाया गया है। टांडा में उप जिलाधिकारी डॉ शशि शेखर को अध्यक्ष, निखिलेश कुमार तहसीलदार, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सुशील कुमार और प्रधानाचार्य राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज टांडा अवधेश कुमार को सदस्य बनाया गया है। जलालपुर में उप जिलाधिकारी राहुल कुम...