शाहजहांपुर, मई 16 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा एवं जिला पोषण समिति बैठक की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों कार्यप्रणाली पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि यदि केंद्र नियमित रूप से नहीं खुलते हैं, तो संबंधित सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के अंदर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक करें। पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों के मोबाइल नंबर और आधार सत्यापन का कार्य 31 मई तक हो। ऐसा न होने की स्थिति में संबंधित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को सेवा से पृथक करते हुए सुपरवाइजर पर निलंबन कार्रवाई की जाएगी। बिना फेस कैप्चर (फेशियल ऑथेंटिकेशन) के पोषाहार का वितरण नहीं किया जाएगा। डीपीओ को निर्देशित किया कि जब तक आ...