रामगढ़, अप्रैल 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद ने संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार के निरंकुश फैसलों पर आपत्ति जताई। कहा कि केंद्र सरकार हमारे जल जंगल और जमीन के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। कहा कि केंद्र के चहेते लोग झारखंड में प्रोजेक्ट लेने के बाद हमारे जंगल और जमीन के साथ खिलवाड़ करते हैं। ऐसे में न तो हमारे लोगों को संरक्षण मिलता है और न ही सुविधाएं। कहा, हमें इस अन्याय के खिलाफ लड़ना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...