मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सिविल सेवा दिवस पर 21 अप्रैल को केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल सचिव सभी राज्यों व संघ शासित प्रदेशों के नामित प्रतिनिधिमंडल ने अलग-अलग विषय पर विचार लेंगे। इसके लिए मंत्रिमंडल सचिवालय ने पांच अधिकारियों को नामित करने का निर्देश देते हुए विचार रखने को दो विषयों का सुझाव मांगा था। राज्य सरकार ने इसके लिए बिहार के प्रतिनिधिमंडल की घोषणा कर दी है। इसमें मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, नालंदा डीएम, भोजपुर डीडीसी व पूर्णिया के एसडीओ शामिल हैं। राज्य सरकार ने केंद्र को जिन दो विषयों की सूची दी है, उसमें एक पर्यावरण और दूसरा बिहार के अन्य शहरों में मेट्रो रेल की संभावना और चुनौतियां है। उल्लेखनीय है कि बिहार में मेट्रो रेल कई शहरों में शुरू करने का प्रस्ता...