सहरसा, अगस्त 29 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर पंचायत स्थित भागी टोला में बुधवार की शाम दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की पहल पर बुधवार की शाम नई दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम समन्वयक कालेश्वर राय, जिला प्रभारी संदीप कुमार, समिति के पर्यवेक्षक निरंजन कुमार, अध्यक्ष ललिता देवी एवं सचिव आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम समन्वयक कालेश्वर राय ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को सीधे सहकारी संघ से जोड़ा जाएगा। इससे न केवल उन्हें दूध का उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि उनकी आमदनी में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से दूध की खरीद के साथ-साथ स्...