नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- चंडीगढ़ प्रशासन को बदलने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित विधेयक को लेकर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह से बात करेंगे। हम पंजाब की भावनाओं को किनारे नहीं कर सकते। वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर मची खींचतान में एक और नाम शामिल हो गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के बाद अब राज्य के गृहमंत्री परमेश्वर ने एंट्री मारी है।लाइव हिन्दुस्तान के साथ पढ़िए देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें.पंजाब की भावना को... चंडीगढ़ पर केंद्र के प्रस्ताव पर पंजाब BJP प्रमुख जाखड़ केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ पर लाए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर पंजाब भाजपा चीफ ने सुनील जाखड़ ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि व...