नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्र सरकार के आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने से जुड़े मामले की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी। शीर्ष अदालत ने पिछली सुनवाई पर कहा था कि 'पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध न तो संभव है और न ही यह व्यावहारिक है। शीर्ष अदालत ने इस शर्त पर दिल्ली-एनसीआर में हरित पटाखा बनाने की अनुमति दे दी थी कि एनसीआर में पटाखा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध जारी रहेगी। इसके साथ ही, केंद्र सरकार को सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद दिल्ली-एनसीआर में पटाखों के निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध में संशोधन करने के बारे में निर्णय लेने और इस बारे में सूचित करने को कहा था। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की...