घाटशिला, दिसम्बर 23 -- बहरागोड़ा। केंद्र सरकार की कथित मजदूर विरोधी नीतियों और मनरेगा को कमजोर करने की साजिश के खिलाफ सोमवार को बहरागोड़ा अंचल के ग्रामीण क्षेत्र शासन गामारिया चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। जिनमें प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा और लेबर कोड पर केंद्र सरकार को घेरा। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि सरकार की नीतियां आम जनमानस और दिहाड़ी मजदूरों के हितों के खिलाफ हैं। इस विरोध प्रदर्शन में सीपीआईएम के राज्य कमिटि सदस्य स्वपन महतो, लोकल कमिटी सचिव चित्त रंजन महतो एवं पार्टी के कार्यकर्ता साधु नाथ, शशांक शेखर जाना, निरंजन नायक, लाल मोहन गढ़, समीर नायक, रेवती...