रुद्रपुर, अक्टूबर 31 -- किच्छा, संवाददाता। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव अंकिता मिश्रा बुंदेला ने निर्माणाधीन सैटेलाइट एम्स परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता, और विभिन्न तकनीकी पहलुओं का विस्तार से जायजा लिया। शुक्रवार को संयुक्त सचिव ने कार्यदायी संस्था सीपीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता उत्पल त्रिपाठी को निर्माण कार्यों की बेहतर गुणवत्ता और कार्य की गति में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। संयुक्त सचिव ने निर्माण स्थल पर विद्युत, पेयजल, ड्रेनेज, एवं सुरक्षा प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं की भी गहन समीक्षा कर एसई को सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य के दौरान आने वाली किसी भी बाधा या समस्या के निस्तारण के लिए समय-समय पर उच्च अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने क...