औरंगाबाद, दिसम्बर 2 -- मेरा युवा भारत, औरंगाबाद की ओर से शाहपुर में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव दीपक कुमार, शिक्षाविद् अमित कुमार, वार्ड 14 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता, विशु तिवारी और युवा मोर्चा के जिला मंत्री सौरभ कुमार सिंह शामिल हुए। अतिथियों ने कहा कि मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना और जन आरोग्य योजना आम लोगों के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला रही हैं। इन योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिले, इसी उद्देश्य से यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि मुद्रा योजना ने छोटे रोजगार करने वालों के लिए सहूलियत बढ़ाई है। लोग बिना परेशानी के लोन लेकर अपना व्...