गढ़वा, जून 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा जिला कार्यालय में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर सेवा सुशासन गरीब कल्याण विकसित भारत कार्यकम का आयोजन किया गया। इस दौरान मोदी सरकार के कार्यकाल का प्रदर्शनी का भी उद्घाटन और प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देशहित में ऐतिहासिक काम किया है उनका कार्यकाल स्वर्णिम रहा है। कार्यक्रम के प्रभारी पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया है। मोदी सरकार ने राम मंदिर धारा 370 जैसे मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दे...