हापुड़, जून 9 -- उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विकास को गति दी। हमारी विरासत संपदाएं लाए, चाहे वह मंदिर हो, गुरुद्वारा हो या फिर कोई भी चौपाल हो उन्हें विकसित करने का काम किया। वह सोमवार को सांसद प्रतिनिधि अशोक बबली के निवास पर बोल रहे थे। सुरेश राणा ने कहा कि जिस प्रकार लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिरों, मठों पुन: निर्माण कराया था, उस विरासत को आगे बढ़ने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल रहे हैं और देश के लिए लाभकारी सिद्ध हुए हैं। चाहे वह सड़क व हाईवों का जाल हो, चाहे स्वदेशी हथियार बनाने काम हो। अभी हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता केेंद्र की मोदी सरकार और देश की से...