खगडि़या, जुलाई 31 -- चौथम। एक प्रतिनिधि सीपीआई का चौथम अंचल सम्मेलन बुधवार को प्रखंड के पंचायत भवन, ठुठी में आयोजित किया गया। सम्मलेन में भाकपा नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। सम्मेलन में जहां देश और राज्य के राजनीति मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं स्थानीय मुद्दे पर भी खूब चर्चा की गई। भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि देश आज गंभीर संकट से गुजर रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार देशी और विदेशी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। गरीबों को देखने वाला कोई नहीं है। वहीं सीपीआई राज्य परिषद सदस्य प्रभाशंकर सिंह ने मोदी सरकार और नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया। वहीं जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्याओं से जूझ रही है। गरीबों को देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने स्थानीय मुद्दे से अवगत कराते...