नई दिल्ली, जून 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रविवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने रायसीना रोड पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार हर जगह अपने वायदों से पीछे हटकर समर्पण करते हुए दिखी है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कहते थे कि काला धन लाएंगे, बेरोजगारी हटाएंगे, किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे, पाकिस्तान और चीन को लाल आंख दिखाएंगे। लेकिन, आज भाजपा नेता हर जगह समर्पण कर बैठे हैं। वे बार-बार कहते हैं कि यह नया भारत है। लेकिन हम कहना चाहते हैं कि आप भारत को बख्श दीजिए। इसके लिए देश आपका ऋणी रहेगा। क्योंकि आपकी कायरता देश की युवा पीढ़ी को सिर्फ डायलॉग सिखा रही है। प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार देश को हर ...