हरिद्वार, जून 10 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार की टीम ने ग्राम बहादुरपुर जट में किसानों से सीधा संवाद किया। उन्हें केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। टीम के संचालक वैज्ञानिक शशि शेखर सेमवाल ने बताया कि केंद्र की कृषि योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं मिल रहा है, इसके लिए टीम गठित कर सीधे किसानों के पास भेजी जा रही है। जिससे कि किसानों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने किसानों से पूछा कि क्या आपको किसान सम्मन निधि, किसान पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है, या नहीं। उन्होंने क्षेत्र में होने वाली फसलों के बारे में भी जानकारी ली। किसान मुनफेद अली ने बताया कि यहां किसानों को समय पर खाद और बीज नहीं मिल पाता है। जब डीएपी खाद की जरूरत होती है तो उन्हें उपलब्ध नहीं हो पाता है। किसान अनुराग शर्मा ने...