पीलीभीत, अगस्त 14 -- पीलीभीत। केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप कृषि निदेशक स्तर के अधिकारी रविंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, एचयूआरएल कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक धीरज कुमर, डीएओ नरेंद्र पाल की संयुक्त टीम ने जनपद के उवर्रकों के वितरण के संबंध में जांच की। समिति ने तहसील पूरनपुर के इफको ई बाजार, नीरज खाद भंडार, शंकर खाद भंडार, आनंद इंटरप्राइजेज, कृभको बिक्री केंद्र सहित अन्य उवर्रक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर यूरिया की बिक्री निर्धारित मूल्यों पर होती पाई गई। यूरिया के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग नहीं पाई गई। उर्वरक बिक्री केंद्रों पर पीओएस मशीन में उर्वरक में कोई अंतर नहीं पाया गया। समिति ने पूरनपुर के गांव मोहनपुर जब्ती में किसानों के साथ बैठक की गई। ...