बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता भारतीय किसान यूनियन की महा पंचायत के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय वक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने नेहरू युवा केंद्र में महा पंचायत के दौरान मीडिया को बताया, सरकार द्वारा किसान का हर तरह से शोषण किया जा रहा है। किसानों की जमीन खरीद कर बड़े-बड़े उद्यमियों को बेचकर और अरबोखरबों में बेची जा रही है। किसान को नाम मात्र का पैसा दिया जाता है। आवारा पशुओं की बात पर कहां, गौशालयों के नाम पर भी सिर्फ एक दिखावा है। आप बरेली में ही देख लो सड़कों पर तमाम आवारा पशु घूमते मिलेंगे। वहीं जीएसटी के मामले में कहा, अगर किसी एक भी आदमी को जीएसटी का लाभ मिला। जो सरकार कह रही है,जीएसटी कम कर दी गई है तो आप लोग ही बताएं, तुम्हें जीएसटी कम होने का कोई लाभ मिला। केंद्र कलाम की चोर है। जनता को गुमराह...