दरभंगा, मई 3 -- दरभंगा। केन्द्र की एनडीए सरकार ने जाति आधारित जनगणना का ऐतिहासिक फैसला लिया है। सम्पूर्ण देश इस निर्णय का स्वागत कर रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में दरभंगा जिला एनडीए की ओर से शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता की गयी। इसमें मुख्य वक्ता महिला जदयू की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता ने कहा कि देश की आगामी जनगणना में जाति आधारित गणना को भी शामिल करने का केन्द्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। इससे वंचित तबकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए और अधिक कारगर योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह व बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता एवं संचालन जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो लाया है उसे देश न...