जामताड़ा, सितम्बर 13 -- जामताड़ा। खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत लंबित राशि को तत्काल जारी करने की मांग करते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि झारखंड को इस योजना के तहत 2,27,65,65,128 (दो अरब सताईस करोड़ पैंसठ लाख पैंसठ हजार एक सौ अठाईस रुपये) अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं। यह विभाग सीधे गरीब और आम जनता से जुड़ा है, लेकिन केंद्र सरकार की उदासीनता और सौतेले व्यवहार के कारण लाखों गरीब परिवार समय पर योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। डॉ. अंसारी ने बताया कि डीलर कमीशन, परिवहन और हैंडलिंग चार्ज का भुगतान महीनों से लंबित है। इसके चलते प्रदेश भर में डीलरों और आपूर्ति कर्मियों में असंतोष गहराता जा रहा है और आए दिन...