सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- शिवहर। राज्य में मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण,मूल्य संवर्धन और विपणन को लेकर मखाना बोर्ड का गठन एवं ग्रीन फिल्ड हवाई अड्डों का निर्माण एवं पटना हवाई अड्डे का विस्तारीकरण एवं आईआई टी पटना की क्षमता में विस्तार का बजट में किया गया प्रावधान एक एतिहासिक कदम है। उक्त बातें सांसद लवली आनन्द ने कही है। उन्होंने कहा है कि मिथिलांचल में बाढ की विभीषिका के मद्देनजर वेस्टर्न कोशी केनाल, प्रोजेक्ट को वित्तीय सपोर्ट तथा बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी,उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना से न केवल नौजवानों के समक्ष रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, बल्कि किसानों के आय में गुणात्मक अन्तर आएगा। वर्तमान बजट बिहार स्पेशल बजट है। इस बजट ने सीएम के नेतृत्व में विकासशील बिहार को विकसित बिहार में बनाने नया आगाज होगा। केन्द्र द्वारा पेश यह...