मुजफ्फरपुर, अप्रैल 15 -- मुजफ्फरपुर। गोबरसही चौक स्थित एक होटल में 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान मुजफ्फरपुर की मजबूत उपस्थिति को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई। अध्यक्षता भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, संचालन जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा पश्चिमी जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने किया। मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य अतिथि मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मधुबनी के कार्यक्रम को लेकर वे आमंत्रण देने आए हैं। मुजफ्फरपुर से अधिक से अधिक संख्या में लोग इसमें शामिल हों। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहा है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आजादी के बाद यह पहलीबार है जब बिहार...