जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- काको में एनडीए का बूथ संवाद कार्यक्रम, भारी बारिश में भी जुटे कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं को मिला बूथ स्तर पर सक्रिय रहने का संदेश काको, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार स्थित एक सभागार में शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच बूथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोंथा तूफ़ान से प्रभावित होने के कारण रुक रुक कर हो रही बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में घोसी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी ऋतुराज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रविंद्र राय, पूर्व सांसद जहानाबाद डॉ. अरुण कुमार, तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से भाजपा...