रांची, जुलाई 31 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत केंद्र प्रायोजित और राज्य योजनाओं के पेंशनधारियों का वित्तीय वर्ष 2025-26 का भौतिक सत्यापन नामकुम प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका और संबंधित पंचायत सचिव द्वारा किया गया। भौतिक सत्यापन के बाद केंद्र योजनाओं में कुल 11 अयोग्य, 327 मृत और 95 पलायन कर गए है। वहीं राज्य योजनाओं में 26 अयोग्य, 415 मृत और 105 पलायन हो गए। ऐसे सभी लाभुकों को सूची से विलोपन किया जाना है। संबंधित सूची प्रखंड मुख्यालय में सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर दी गई है। बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि यदि किन्हीं लाभुकों को अपने विलोपन पर आपत्ति दर्ज करना हो तो वे एक सप्ताह के अंदर प्रखंड कार्यालय अथवा संबंधित पंचायत सचिव के पास अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं अन्यथा सभी को विलोपित कर दिया जाएगा। कुमार ने बताय...