संतकबीरनगर, अगस्त 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारत सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त टीम रविवार को जिले में पहुंच कर यूरिया के उपभोग का जायजा लिया। टीम के अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की। अधिकारियों ने किसानों को यह भी बताया कि अब यूरिया का कम उपयोग कर भी अधिक मात्रा में फसलों की उपज प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक यूरिया के प्रयोग में दो हजार एमटी कमी आई है। टीम के अधिकारियों ने खाद की कालाबाजारी के बारे में भी जानकारी ली। टीम के अधिकारियों में केंद्रीय टीम से उप निदेशक केंद्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद रवींद्र यादव, सीएफक्यूसीटीआई महेंद्र कुमार, के साथ हिमांशु यादव, अतुल सिंह रहे। राज्य टीम से जिला कृषि अधिकारी डा. सर्वेश कुमार यादव, अपर जिला कृषि अधिकारी डा. ब्रजेश...