लखनऊ, मार्च 6 -- -प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले होली से पहले हो मनरेगा कर्मियों का बकाया भुगतान लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश में लगभग एक करोड़ 10 लाख जॉब कार्ड धारकों को 9 दिसंबर 2024 से उनकी मजदूरी का भुगतान केंद्र सरकार नहीं कर रही है। आज की तारीख में मजदूरों की बकाया धनराशि 99.75 करोड़ रुपये है जबकि अधिनियम में प्रावधान है कि मजदूरी करने के 15 दिन के अंदर मजदूर के खाते में भुगतान किया जाना चाहिए। अन्यथा .05 प्रतिशत प्रति विलंबित दिवस का हर्जाना मिलना चाहिए। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार को मजदूर विरोधी बताया। अजय राय ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने वाले 40 हजार संविदा कर्मी अल्प मानदेय में जीवन यापन कर रहे हैं। व...