नई दिल्ली, मार्च 7 -- बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा है कि यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा सरकारों द्वारा कानून व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके धर्म विशेष के नागरिकों व उनके धार्मिक स्थलों को टारगेट किया जा रहा है। यह देश के विकास को बाधित करने वाला कदम है। केंद्र व अन्य राज्यों की सरकारों को द्वेष पूर्ण व साम्प्रदायिकता आदि के कृत्यों से बचना चाहिए। मायावती ने गुरुवार को मीडिया को दिए गए बयान में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वैसे तो यूपी सरकार यूपी को देश का ग्रोथ इंजन होने का दावा करते हुए नहीं थकती है, किन्तु यहां के लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी आदि बुनियादी जरूरतों को लेकर दुर्दशा किसी से भी छिपी नहीं है। केन्द्र की तरह यूपी सरकार के पास भी धन की कमी नहीं है लेकिन इसका इस्तेमाल यहां के गरीब लोगों ...