गाज़ियाबाद, मार्च 6 -- मोदीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किया है। अब आम आदमी को आसानी से इलाज मिल रहा। योगी सरकार बनने के बाद संगठित गिरोहों का प्रदेश से सफाया हुआ है। प्रदेश के उपमुख्यंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को मोदीनगर में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान ये बातें कहीं। ब्रजेश पाठक दिल्ली-मेरठ मारर्ग पर अबूपुर गांव में एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 से पहले पार्टी का झंडा लगाकर सपा नेता सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लेते थे। बहन-बेटियां शाम पांच बजे के बाद घर से बाहर निकलने में डरती थीं। व्यापारी वर्ग से वसूली की जाती थी। योगी सरकार में गुंडागर्दी का खात्मा हुआ। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से चिकित्सा सुविधा उप...