हरिद्वार, जुलाई 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में ज्वालापुर गन्ना समिति की निर्विरोध सभापति ममता देवी और उप सभापति विशेष चौहान का वेद मंदिर आश्रम में भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सभापति और निदेशक किसानों के हित में काम करेंगे। भाजपा की ओर से शनिवार को सभापति के लिए ममता चौहान और उपसभापति के लिए विशेष चौहान ने नामांकन किया। किसी अन्य की ओर से नामांकन नहीं कराजाने पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसके बाद दोनों पदाधिकारियों के साथ सभी निदेशक वेद मंदिर आश्रम पहुंचे। यहां पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने उनका स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...