चंडीगढ़, फरवरी 14 -- 13 फरवरी 2024 से न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और अन्य मांगों काके लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जारी किसानों के आंदोलन के बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) गैर राजनीतिक की केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चंडीगढ़ में हुई छठी बैठक भी बेनतीजा रही। मीटिंग में 28 किसान नेता शामिल हुए। साढ़े 3 घंटे चली मीटिंग में कोई हल नहीं निकला। हालांकि मीटिंग के बाद डल्लेवाल ने कहा कि मीटिंग पॉजिटिव रही। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी की अगली बैठक में शि‍वराज स‍िंंह चौहान के अलावा दो और मंत्री शामिल होंगे। बैठक की जगह जल्‍द बातचीत के बाद सरकार तय करेगी। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि आज सभी मुद्दों पर बातचीत हुई है। हमने शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की मांगों की सुना है। 22 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौज...