पाकुड़, अक्टूबर 13 -- पाकुड़। पाकुड़ जिले में कश्मीर, केरल व अन्य राज्यों की आईडी पर गलत तरीके से आधार कार्ड बनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस संबंध में प्रशासन से शिकायत दर्ज के बाद अधिकारी सक्रिय हो गए हैं और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, पाकुड़ प्रखंड के सीतारामपुर, पृथ्वीनगर, अंजना, चांचकी, भवानीपुर, इलामी, देवतल्ला, फरसा सहित अन्य इलाकों में केंद्रों पर बाहरी राज्यों की आईडी लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों के लिए आधार कार्ड तैयार किए जा रहे थे। मामले ने तूल पकड़ा तो इलाके में आक्रोश फैल गया। इस मुद्दे पर आपके लोकप्रिय दैनिक अखबार हिन्दुस्तान ने लोगों के साथ संवाद किया तो लोगों ने खुल कर अपनी प्रतिक्रिया दी। लोगों का कहना है कि यह न केवल कानून के साथ खिलवाड़ है, बल्कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े...