अमरोहा, फरवरी 22 -- सोमवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों में सीटिंग प्लान का काम पूरा किया गया है। केंद्र व्यवस्थापकों की निगरानी में शनिवार को सीटों पर स्लिप लगाने का काम चला। परीक्षार्थी केंद्रों पर सीटिंग प्लान देखने भी पहुंचे। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 71 केंद्र बनाए गए हैं। 24 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में कुल 51049 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...