पाकुड़, दिसम्बर 2 -- उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 की अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि जिले में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगम एवं किसानों के हित में सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। उपायुक्त ने सभी चयनित लैंप्स को अपग्रेड करते हुए एल-4 स्तर पर सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिप्राप्ति कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने धान अधिप्राप्ति केंद्रों में पारदर्शिता एवं निगरानी की दृष्टि से प्रत्येक लैंप्स में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया। इससे खरी...