फिरोजाबाद, दिसम्बर 25 -- पंचायत चुनाव में जो मतदाता मतदान केंद्रों पर मत डालने के लिए पहुंचेंगे,उनका बायोमिट्रिक (फोटो) लिया जाएगा। आयोग प्रत्येक मतदाता का डाटा सुरक्षित करेगा। इसी आधार पर मतदाता सूची में फोटो अपडेट की जाएगी। मतदाता के सत्यापन में इसकी उपयोगिता होगी। इससे डुप्लीकेसी और अन्य किसी तरह के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगेगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। गांव-गांव ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार भी अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं। कहीं दाल वाटी तो कहीं शाम ढलते ही पार्टियों का दौर शुरू हो गया है। एसआईआर सर्वे के बाद अब मतदान में पारदर्शिता बरतने को राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि पंचायत चुनाव में जो मतदाता मतदा...