बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है। केंद्रों की प्रस्तावित सूची को लेकर आपत्तियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिला स्तर के बाद अब मंडल स्तर पर अब नौ आपत्तियां मिली हैं। विभाग ने इनका निस्तारण कर बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी है। बोर्ड में अब केंद्रों बनाने पर अंतिम मथंन चल रहा है और इसी सप्ताह में केंद्रों की अंतिम सूची बोर्ड से जारी कर दी जाएगी जिन पर परीक्षाएं होंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में 84 हजार छात्र छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड से गत दिनों 115 कॉलेजों को केंद्र बनाने के लिए सूची जारी हुई थी और इस पर 150 से अधिक आपत्तियां मि...