गाजीपुर, नवम्बर 3 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को धान खरीद के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें धान खरीद वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष खरीदारी की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। सख्त निर्देश दिया कि किसानों को धान का विक्रय करने में किसी भी तरह का परेशानी नहीं होनी चाहिये। किसी भी केंद्र पर बिचौलियों के प्रभावी होने की सूचना पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने बताया कि गाजीपुर में विपणन शाखा के 38, पीसीएफ के 22, पीसीयू के 71, यूपीएसएस के 13, मण्डी समिति के आठ एवं भारतीय खाद्य निगम के एक सहित कुल 153 धान क्रय केन्द्र बनाये गये है। सभी केन्द्रों की जियो टैगिंग एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण है। उन्ह...