फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- नूंह। चार मई को आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करवाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर एनटीए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो। परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक उपस्थिति की पूरी व्यवस्था हो और इसमें कोई परीक्षार्थी छूटे नहीं। सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य करें और मूलभूत सुविधाएं पूरी हों। डीसी ने बताया कि परीक्षा चार मई को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त माहौल बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों ...