नई दिल्ली, अगस्त 1 -- SSC (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) की सेलेक्शन पोस्ट फेज़ 13 परीक्षा को लेकर देशभर के अभ्यर्थियों में ग़ुस्सा फूट पड़ा है। परीक्षा में भारी अव्यवस्थाओं और तकनीकी खामियों को लेकर गुरुवार को हजारों छात्र और शिक्षक 'दिल्ली चलो' की पुकार पर राजधानी पहुंचे और जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि 24 जुलाई से शुरू हुई यह परीक्षा (जो 1 अगस्त तक चलेगी) न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही का शिकार बनी, बल्कि कहीं कहीं तो परीक्षा केंद्रों पर जानवर तक मौजूद थे। कई जगहों पर बाउंसरों की तैनाती कर दी गई, जो छात्रों की आवाज दबाने के लिए लाए गए थे। एक शिक्षक ने बताया, "माउस नहीं चलता, सिस्टम हैंग हो जाता है। छात्र 500 किलोमीटर दूर सेंटर पर पहुंचते हैं और वहां पता चलता है कि परीक्षा रद्द हो गई।"शिकायतों को एसएससी अधिकारियों ने भी मा...