मोतिहारी, जुलाई 12 -- सिकरहना। समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किये जाने का संदेश देने को लेकर शुक्रवार को ढाका प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें लाभुकों को जानकारी दी गयी कि सरकार द्वारा पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है और राशि आनी शुरू हो गयी है। कार्यक्रम में इसको लेकर मुख्यमंत्री के संदेश को भी मोबाइल के माध्यम से सुनाया गया। कार्यक्रम को लेकर सीडीपीओ सदानंद दास को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। लाभूकों ने मुख्यमंत्री के इस प्रयास की काफी सराहना की और कहा कि इससे उनके जीवन को एक नया सहारा मिलेगा। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्वयक सहित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...