बुलंदशहर, फरवरी 4 -- जिले में यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जारी हैं। मंगलवार को जिले के 85 परीक्षा केंद्रों पर भूगोल व अन्य विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं छात्रों ने दी। कंट्रोल रूम से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जा रही है। डीआईओएस ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर परीक्षाओं का लाइव देखा और निर्देश दिए। जिले में सभी केंद्रों पर आठ फरवरी तक परीक्षाओं को कराया जाएगा। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। एक फरवरी से इंटर के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हो चुकी हैं। जिले में 209 केंद्र बनाए हैं इन पर अलग-अलग तिथियों में विभिन्न विषयों की परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा। रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल, कृषि रसायन, गृह विज्ञान, भूगोल, कला, गणित समेत अन्य विषयों की प...