कौशाम्बी, फरवरी 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को डीआईओएस डॉ. सच्चिदानंद यादव से मिला। उनको सात सूत्री ज्ञापन सौंपा। इसमें यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने, केंद्रों पर कॉलेज प्रबंधकों और प्रबंध समिति के सदस्यों के प्रवेश पर रोक लगाने, योग्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती करने, स्ट्रांग रूम की 24 घंटे सीसीटीवी से ऑनलाइन निगरानी करने आदि की मांग की। ज्ञापन के दौरान संगठन के विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिवांशु शुक्ला, मंझनपुर तहसील संयोजक सुशील कुमार सोनकर, एसएफडी प्रांत सह संयोजक अभिराज सिंह , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंतरा केसरवानी, मंझनपुर नगर के नगर मंत्री दिव्यांश द्विवेदी, चायल तहसील सह संयोजक शशि भूषण द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...