भागलपुर, अप्रैल 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 25 अप्रैल को दीक्षांत समारोह का आयोजन तय है। इसको लेकर कई केंद्र बनाए गए थे। इसमें पीजी विभाग और मुख्यालय के कॉलेज शामिल थे, लेकिन तय केंद्रों पर अंगवस्त्र, पगड़ी, आईकार्ड देरी से पहुंचा। इस कारण केंद्रों पर विद्यार्थियों के बीच अफरातफरी की स्थिति रही। बुधवार सुबह 10.00 बजे से ही विद्यार्थियों के बीच अंग वस्त्र बांटने का समय दिया गया था। बावजूद कई जगह दोपहर 1.00 बजे के बाद वितरण शुरू हो पाया। समारोह में दी जाने वाली सामग्री के लिए टीएनबी कॉलेज स्थित आयोजन स्थल पर सेंट्रल स्टोर बनाया गया है। टीएनबी कॉलेज से ही सभी विभागों और संबंधित वितरण केंद्र को अंगवस्त्र सहित अन्य सामग्री लेनी थी, लेकिन सामग्री विवि से स्टोर में 11.00 बजे के करीब पहुंची। इसके बाद सभी केंद्रों को सूचना दी गई...