बांदा, अक्टूबर 31 -- बांदा। संवाददाता जनपद में शनिवार से धान खरीद शुरू हो रही है। अधिकारियों का दावा है कि केंद्रों में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। किसानों का धान आते ही तौल की जाएगी। उधर, शुक्रवार को रिमझिम बारिश और पटेल जयंती पर अवकाश होने के कारण जनपद के ज्यादातर केंद्रों में ताला पड़ा रहा, कई अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं। कुछ केंद्रों में कर्मचारी छन्ना,कांटा, पॉस मशीन और बोरों आदि की व्यवस्था करते रहे। जनपद में इस वर्ष 37 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। किसानों से धान खरीद के लिए 28 क्रय केंद्र खोलने को हरी झंडी मिली है। इनमें आठ केंद्र खाद्य विभाग के हैं। अन्य केंद्र पीसीएफ, यूपीएसएस व एफसीआई के शामिल हैं। शासन ने इस वर्ष 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। एक नवंबर से 25 फरवरी तक जनपद में...